एक्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर सांग रिलीज़ करते हुए लिखा, "क्या पुलिस को मिले बयान औरसबूत सालगोनकरस की मुश्किलें बढ़ाएगी, या फिर उन्हें वापिस निरपराध साबित करेगी, दृश्यम 2 का टाइटल ट्रेक पैनारोमाम्यूजिक पर रिलीज़ किया गया है"
'दृश्यम 2' के गाने की शुरुआत होती है विजय सलगांवकर के पुलिस के पास जाकर कन्फेशन करने के साथ। सस्पेंस से भरपूरइस गाने में पुलिस अधिकारी बने अक्षय खन्ना विजय सलगांवकर के खिलाफ सबूत जुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है, तोवही पुलिस द्वारा दोबारा केस खुलने से अजय देवगन का परिवार काफी परेशान और डरा हुआ नजर आ रहा है। विजयसलगांवकर का परिवार हर समय इस डर में जी रहा है कि कंफेशन के बाद अगर पुलिस को सुराग मिल गया तो वह उनकेपरिवार के साथ क्या करेंगे। इस गाने में अजय देवगन के बोल भी हैं, जिसमें वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'शब्दों पर नहींदृश्य पर ध्यान दो, क्योंकि झूठ शब्दों में जगह ढूंढ ही लेता है, लेकिन दृश्य कभी झूठ नहीं बोलते। सवाल ये नहीं कि आपकीआंखों के सामने क्या है, सवाल ये है कि आप देख क्या रहे हैं'।
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षये खन्ना, श्रिया सरण, तब्बू, इशिता दत्ता, रजत कपूर और मृणाल जाधवनजर आएंगे।इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म इस साल 18 नवंबर को सभी सिनेमाघरों मेंरिलीज होगी।
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *