अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म "आरआरआर" की टीम एकबार फिर प्रमोशन में जुट गईं है। कोरोना की तीसरी लहर के कारण फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने आज एक नया गाना 'शोले' रिवील किया है जो कि एक सेलिब्रेशन एंथम है। इस सेलिब्रेशन एंथम के रिलीज होने की जानकारी आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर दी।
उन्होंने गाने का टीज़र शेयर करते हुए लिखा, "25 मार्च से आरआरआर के साथ इंडियन सिनेमा के जादू को सेलिब्रेट करिये। आरआरआर का सेलिब्रेशन एंथम शोले यहाँ है।"
'शोले' गाने में आलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर एनटीआर जमकर डांस करते दिखाई दे रहें हैं। इस सेलिब्रेशन एंथम को विशाल मिश्रा, बेनी दयाल, सहीथी और हारिका नारायण ने गाया है। लिरिक्स रिया मुखर्जी ने लिखें हैं।
फिलहाल फिल्म की बात करें तो इसके ट्रेलर को बहुत ही धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली और गानों को भी खूब सराहा गया है। फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
बता दें कि एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन के अलावा फिल्म में समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी भी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहीं हैं।
चेक आउट दे सॉन्ग, https://youtu.be/r1Q5c61vhag
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *