80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले ये एक्टर फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे, एक्टर संजय दत्त के किरदार का नाम बल्लू है, वही सनी देओल के करैक्टर का नाम अर्जुन, जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम जयकिशन, और मिथुन के किरदार का नाम येड़ा भगत हैं.
सनी देओल ने सभी एक्टर्स के करैक्टर पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा, "खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर। कोई शक!!! #BaapOfAllFilms"
फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं। वही अहमद खान, शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। लुक की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती हाफ स्लीव्स की लेदर जैकेट पहने हुए हैं, कैप लगाई है और माथे पर तिलक है। सनी देओल के लुक की बात करें तो वो ऑरेंज जेल यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं। तीसरा लुक संजय दत्त का है, जिन्होंने सनी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। ब्राउन जैकेट और ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और जीन्स में उनका इंटेंस लुक दिखा। चौथा और आखिरी लुक जैकी श्रॉफ का है। उन्होंने खाकी प्रिंट जैकेट और लेदर शूज पहना है।
फिल्म की बाकी डिटेल्स अभी तक जारी नहीं की गई है!
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *