साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पहली पेन-इंडिया फिल्म, लाइगर, का ट्रेलर अब जल्द ही रिलीज़ होने वाला हैं. इस फिल्म को पूरी जगन्नाथ ने डायरेक्टर किया है और इस फिल्म में अनन्या पाण्डेय भी नजर आएगी.
विजय ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया है और बताया की फिल्म का ट्रेलर आगामी 9 मई को रिलीज़ होगा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम भारत के सामने अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं! वह भूखा है - भारत भूखा है! अब, हम उसे मुक्त करें! #लाइगर 9 मई @ 4PM
लाइगर, एक दलित व्यक्ति की कहानी पर आधारित है, जो एक एमएमए सेनानी के रूप में उभरता है. इसे करण जौहर के धर्मा प्रो़डक्शन और पुरी कनेक्ट ने मिलकर बनाया है. फिल्म एक्शन से भरपूर होगी जिसके थाईलैंड के केचा स्टंट निर्देशक हैं.
बता दे, इस फिल्म के लिए रश्मिका मंदान्ना एक स्पेशल सॉन्ग में थिरकती नजर आएंगी. अभिनेत्री एक बार फिर विजय के साथ डांस करेंगी. इससे पहले भी दोनों ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं. ये टॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़़ी मानी जाती है जिनकी पर्दे पर तो गजब की कैमिस्ट्री होती है!
इस फिल्म के साथ बॉक्सिंग की दुनिया के बादशाह माइक टाइसन अपना डेब्यू करने जा रहे है. ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को देश और दुनिया भर के सिमेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *