साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का पहला सोंग "अकड़ी पकड़ी" रिलीज़ हो गया है. फिल्म का पहला ट्रैक एक धमाकेदार डांस नंबर है, जो लोगो को काफी पसंद आयेगा.
बता दे, लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और सुनील कश्यप द्वारा रचित इस गाने को मोहसिन शेख और अज़ीम दयानी ने लिखा है। देव नेगी, पवनी पांडे और लिजो जॉर्ज द्वारा गाया गया.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर सोंग को रिलीज़ किया. उन्होंने लिखा, “लेट्स गो बॉयज! स्टार्ट डांसिंग टू दा लाइगर मास स्टेप...इस साल का सबसे बड़ा गाने आपके लिए हाजिर है, अकड़ी पकड़ी”
विजय देवरकोंडा और अनन्या दोनों एक मोटर-बाइक पर काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई देते है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है, और डांस भी जबरदस्त है.
आगे बता दें कि ‘लाइगर’ से एक्टर विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्टर किया है। इस फिल्म से माइक टाइसन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं।
‘लाइगर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। ‘लाइगर’ में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को थिएटर्स पर रिलीज होगी।
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *