स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहीं हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय बाद फिल्मों में नजर आने वाली है, जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का नाम 'चकदा एक्सप्रेस' है, जिसके लिए अनुष्का कड़ी धूप में जमकर पसीना बहा रहीं हैं।

author-image
By NewsOnFloor
New Update
स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहीं हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा

  एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय बाद फिल्मों में नजर आने वाली है, जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का नाम 'चकदा एक्सप्रेस' है, जिसके लिए अनुष्का कड़ी धूप में जमकर पसीना बहा रहीं हैं।

अनुष्का ने फिल्म के लिए तैयारी करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कड़ी धूप में खूब मेहनत कर रहीं हैं। बता दें कि अनुष्का फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करना पड़ रहा है।

इस प्रेप वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, "गेट-स्वेट-गो! जैसे-जैसे हम दिन गिन रहे हैं, चकदा एक्सप्रेस की तैयारी कठिन और तेज होती जा रही है।"

वीडियो में अनुष्का को नेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। साथ ही साथ वह अपने क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए वॉर्मअप एक्सरसाइज करते हुए भी दिखाई दे रही है।

बता दें कि फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म को प्रोसित रॉय डायरेक्ट करेंगे, जबकि अनुष्का ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। 

Advertisment
Latest Stories