बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर मम्मी' में नजर आने वाले है, रियल-लाइफ कपल सालों बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों की तरफ से ढ़ेर सारा प्यार मिला। वहीं अब फिल्म का टाइटल ट्रेक रिलीज़ कर दिया गया है, जो बेहद मजेदार है। फिल्म के टाइटल ट्रेक को अमित गुप्ता, हरजोत कौर और स्नेहा खानवलकर ने गाया है, वही स्नेहा ने सांग को कंपोज़ किया है, और कुमार ने इसके बोल लिखे है,
गाना काफी मजेदार है, और रितेश देशमुख और जेनेलिया की परफॉरमेंस से सांग और भी मजेदार लगने लगता है.
फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है, और इसमें महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे. फिल्म को हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है और 18 नवंबर 2022 को देश भर में रिलीज़ हुई है।
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *