/newsonfloor/media/post_banners/o3KFYgOnk71kdWDxAWA7.jpg)
एक्टर नकुल मेहता और आन्या सिंह की वेब सीरीज "नेवर किस योक बेस्ट फ्रेंड" का प्रीमियर साल 2020 में 20 जनवरी को हुआ था। सीजन वन की अपार सफलता के बाद जी5 इस सीरीज के दूसरे सीजन के साथ जल्द वापस आ रहा है।
सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकीं है, जिसकी सूचना अभिनेता नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। नकुल ने एक्ट्रेस आन्या के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को हग किए हुए इमोशनल हो गएं हैं।
इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह फोटो हमारी आखिरी सीन के ठीक बाद की है। पैन केक से छुटकारा पाया और महसूस यही किया है। कभी-कभी आप किरदार के रूप में जो रिश्ता साझा करते हैं, वह वास्तविक जीवन में बदल जाता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "मेरी सबसे अच्छी तानी @anyasinghofficial....जल्द से जल्द आपके लिए सीजन 2 लाने का इंतजार नहीं कर सकता।"
बता दे कि सीरीज में नकुल और आन्या एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं। नकुल जहां समर सिंह ढिल्लों के रोल प्ले कर रहे हैं वहीं आन्या उनकी बेस्ट फ्रेंड तानी के किरदार में है
सीरीज की कहानी पिछले सीजन के बाद से ही आगे बढ़ेगी। हर्ष द्वारा डायरेक्ट की गई इस वेब सीरीज को 11:11 प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। सीरीज का प्रीमियर जल्द ही होगा। प्रीमियर की डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी।