Advertisment

ओटीटी ने सारा गेम बदल दिया है – नीना गुप्ता

बधाई हो’ फिल्म से वापसी करने के बाद, एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों फिल्मो और डिजिटल दुनिया काफी धूम मचा रही है. एक्ट्रेस डिजिटल कंटेंट के लिए सभी की फेवरेट बनती जा रही है,

author-image
By NewsOnFloor
New Update
ओटीटी ने सारा गेम बदल दिया है – नीना गुप्ता

बधाई हो’ फिल्म से वापसी करने के बाद, एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों फिल्मो और डिजिटल दुनिया काफी धूम मचा रही है. एक्ट्रेस डिजिटल कंटेंट के लिए सभी की फेवरेट बनती जा रही है, और उनका मानना हैं की ओटीटी ने सभी के लिए गेम बदल दिया है.

Advertisment

दादासाहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 के रेड-कारपेट के दोरान नीना गुप्ता ने खास बातचीत में अपने आगामी प्रोजेक्ट्स और डिजिटल कंटेंट की बढती लोकप्रियता के बारे में कुछ बाते बताई.

ओटीटी के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता बोली, “आज का समय बदल गया है, ओटीटी के चलते सभी के पास तरह-तरह का काम है, फिल्मकार एक्सपेरिमेंट करते हैं, जिससे नए रोल लिखे जाते हैं. पहले सभी एक हिट फार्मूला फॉलो करते थे, लेकिन अब नया कंटेंट लिखा है, जिसके चलते मेरे जैसे कलाकार एक साथ पंचायत और मसाबा-मसाबा जैसे प्रोजेक्ट्स एक साथ कर सकते है. ये एक्टर्स के बहुत अच्छी चीज है”

अपने आगामी प्रोजेक्टस के बारे बताते हुए, नीना गुप्ता बोली, “मैंने पिछले साल काफी काम किया था, जो इस साल रिलीज़ होगा, मैं जल्द ही सीरीज मसाबा-मसाबा 2, ओह माय डॉग और इश्क-ए-नादान, नजर आउंगी, मैंने बा’ फिल्म पूरी कर ली है, मैंने ऊंचाई, गुडबाय जैसे फिल्मे भी पूरी कर ली है. ये सभी अब जल्द ही रिलीज़ होगे, और इस साल मेरे पास 5-6 नए प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर अभी काम चल रहा है”

फिल्म ऊंचाई को सूरज बर्जत्या ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीती चोपड़ा भी नजर आने वाली है.

Advertisment
Advertisment
Latest Stories