फ़राज़ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, ढाका कैफ़े के आतंकी हमले पर आधरित फिल्म

हंसल मेहता की अगली फिल्म, फ़राज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैं. इस फिल्म मेंशशि कपूर के पोते ज़हान कपूर अपना डेब्यू कर रहे हैं. वही परेश रावल के बेटे आदित्य रावल नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.

author-image
By NewsOnFloor
फ़राज़ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, ढाका कैफ़े के आतंकी हमले पर आधरित फिल्म
New Update

इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने किया है। फराज सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है और इंसानियत औरआतंकवाद के बीच वैचारिक सोच के अंतर को दिखाती है। ढाका के कैफे में हुए आतंकी हमले की कहानी हैं.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करते हुए, हंसल मेहता में लिखा, "कट्टरता और नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। पेश है #फ़राज़का ट्रेलर। 3 फरवरी को गर्व से रिलीज हो रही है।"

यह एक रात की कहानी है और एक जुलाई, 2016 को ढाका में हुई एक आतंकी घटना को पर्दे पर दिखाती है। आतंकियों नेढाका के एक कैफे में कई निर्दोषों को मार डाला था, तब मासूमों की जान बचाने के लिए आतंकियों के सामने एक नौजवानबेखौफ खड़ा हो गया था

फिल्म में जूही बब्बर सोनी, आमिर अली, जतिन सरीन, निनाद भट्ट, हर्षल पवार, पलक लालवानी और रेशम सहानी भी हैं.  फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe