बीवी को फिदायीन बताकर विमान में ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 17, 2019
- 129 views

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी बीवी को फिदायीन बताकर बम विस्फोट की चेतावनी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 29 साल के नसीरुद्दीन को बवाना से पकड़ा है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही एयरपोर्ट की डायल सेवा को कॉल कर फ्लाइट उड़ाने की धमकी दी थी.
दरअसल बीते 8 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट की डायल सेवा को एक गुमनाम कॉल आया था. जिसमें कहा गया कि एक महिला जिसका नाम जमीना है वो फिदायीन है. यह महिला दुबई या सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ा सकती है. कॉलर ने जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट कर्मचारियों को दी हड़कंप मच गया.
ब्लास्ट की धमकी के बाद हरकत में आए एयरपोर्ट और दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि नसीरुद्दीन की बीवी भारत से बाहर जा रही थी. नसीरुद्दीन ने उसे रोकने के लिए एयरपोर्ट डायल सेवा पर अपनी ही बीवी को फिदायीन बताते हुए कॉल कर दी थी.
दरअसल बीते 8 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट की डायल सेवा को एक गुमनाम कॉल आया था. जिसमें कहा गया कि एक महिला जिसका नाम जमीना है वो फिदायीन है. यह महिला दुबई या सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ा सकती है. कॉलर ने जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट कर्मचारियों को दी हड़कंप मच गया.
ब्लास्ट की धमकी के बाद हरकत में आए एयरपोर्ट और दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि नसीरुद्दीन की बीवी भारत से बाहर जा रही थी. नसीरुद्दीन ने उसे रोकने के लिए एयरपोर्ट डायल सेवा पर अपनी ही बीवी को फिदायीन बताते हुए कॉल कर दी थी.
Source : upuklive