ससुरालियों ने बहू पर भूतप्रेत बताकर बुलाया तांत्रिक, उसने की गलत हरकत
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 26, 2019
- 212 views

लखनऊ। कानपुर शहर में एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तांत्रिक को बुलाकर झाड़ फूंक कराने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अश्लील हरकतें भी की। जब ये बात ससुरालियों को बताई तो उन्होंने डांट कर चुप करा दिया। पीड़िता ने पिता को आपबीती सुनाई और चकेरी थाने में ससुरालियों समेत तांत्रिक पर मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अश्लील हरकतें भी की। जब ये बात ससुरालियों को बताई तो उन्होंने डांट कर चुप करा दिया। पीड़िता ने पिता को आपबीती सुनाई और चकेरी थाने में ससुरालियों समेत तांत्रिक पर मामला दर्ज कराया है।
Source : upuklive