ऑनलाइन बिज़नेस कर इस लड़की ने इस तरह बनाई 270 करोड़ की संपत्ति...
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 13, 2019
- 61 views

'रिचा कर' ने ऑनलाइन अंडरगार्मेंट बेचने को बिजनेस शुरू किया। रिचा ने साल 2011 में ऑनलाइन वेबसाइट 'जिवामे' की शुरुआत की। जिवामे के ऑनलाइन लॉन्जरी स्टोर में फिलहाल 5 हजार लॉन्जरी स्टाइल, 50 ब्रांड और 100 साइज हैं।
रिचा की दिमाग में जब महिलाओं की यह परेशानी सामने आई तो उन्होंने इस काम को अपना बिजनेस बनाने की ठान ली। जब रिचा ने अपने इस बिजनेस के बारे में अपनी मां से सलाह थी तो उन्होंने मना कर दिया।
मां का कहना था कि मैं अपने दोस्तों को कैसे बताउंगी कि मेरी बेटी ब्रा-पैंटी का बेचती है। लेकिन रिचा की ज्यादा जिद करने पर मां ने उन्हें इस काम के लिए हां कह दी।
रिचा को बिजनेस की शुरुआत करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यहां तक उन्हें अपनी नौकरी तक छोडऩी पड़ी थी। रिचा की ऑनलाइन की कपंनी जिवामे बढ़ी तेजी के साथ मार्केट में आगे बढ़ी। रिचा की कंपनी की वेल्यू आज 270 करोड़ रुपए है। उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 300 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।
रिचा की दिमाग में जब महिलाओं की यह परेशानी सामने आई तो उन्होंने इस काम को अपना बिजनेस बनाने की ठान ली। जब रिचा ने अपने इस बिजनेस के बारे में अपनी मां से सलाह थी तो उन्होंने मना कर दिया।
मां का कहना था कि मैं अपने दोस्तों को कैसे बताउंगी कि मेरी बेटी ब्रा-पैंटी का बेचती है। लेकिन रिचा की ज्यादा जिद करने पर मां ने उन्हें इस काम के लिए हां कह दी।
रिचा को बिजनेस की शुरुआत करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यहां तक उन्हें अपनी नौकरी तक छोडऩी पड़ी थी। रिचा की ऑनलाइन की कपंनी जिवामे बढ़ी तेजी के साथ मार्केट में आगे बढ़ी। रिचा की कंपनी की वेल्यू आज 270 करोड़ रुपए है। उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 300 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।
Source : upuklive