ऋतिक वर्सेज टाइगर : बॉलीवुड एक्शन चरम पर
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 13, 2019
- 67 views
बॉलीवुड में भरपूर पब्लिसिटी के जमाने में यश राज फिल्म्स का मानना है कि परिपाटी से अलग हटकर फिल्म से जुड़ी बातों का खुलासा न करना लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाएगा।
टाइगर ने हाल ही में आईएएनएस को फिल्म के बारे में बताया था, मैं ऋतिक सर के साथ जो फिल्म कर रहा हूं वह कुछ ऐसी है जो एक-दूसरे के बिना नहीं बन सकती थी। सही क्रमवय और संयोजन और सही स्क्रिप्ट का मिलना दुर्लभ है जो हम दोनों को ही अपने-अपने तरीके से अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका दे।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है।
सिद्धार्थ ने साझा किया कि टीम अभी फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज का खुलासा नहीं करना चाहती। दोनों सितारों के प्रशंसकों की ओर से अत्यधिक दबाव होने के बावजूद फिल्म की कोई भी आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं करने का और यहां तक कि इसके नाम की घोषणा भी नहीं करने का निर्णय सोच-समझकर लिया गया है। हम लॉन्च के दिन अधिक से अधिक प्रभाव चाहते हैं।
इसका टीजर जल्द ही जारी किया जाएगा, लेकिन फैन्स अभी भी इस बात से अनजान हैं कि फिल्म में कलाकारों का लुक कैसा है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि निर्माता इस फिल्म में हमारी पीढ़ी के दो बड़े एक्शन स्टार्स - ऋतिक और टाइगर के मुकाबले को प्रमुखता देना चाहते हैं इसलिए ऋतिक वर्सेज टाइगर का वर्किं ग टाइटल अस्तित्व में आया।
सूत्र ने कहा, वर्किं ग टाइटल का व्यापक प्रचार किया गया क्योंकि निर्माता केवल यही चाहते थे कि भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ एक्शन सुपरस्टार्स में से दो के बीच मुकाबले को प्रमुखता से पेश किया जाए।
इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं और यह 2 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
Source : ians