फुटबाल : स्कालोनी 2022 विश्व कप तक अर्जेटीना के कोच बने रहेंगे
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 13, 2019
- 25 views
ब्यूनस आयर्स, 13 जुलाई (आईएएनएस)। लियोनेल स्कालोनी वर्ष 2022 में होने वाले विश्व कप तक अर्जेंटीना फुटबाल टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
टीम निदेशक सेसार मेनॉटी ने इसकी जानकारी दी।
कोपा अमेरिका में तीसरे स्थान पर रहने के बाद स्कालोनी ने कहा था कि उन्हें दिसंबर तक ही यह भूमिका दी गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेनॉटी के हवाले से कहा, उनके अनुबंध को बढ़ाया गया है, जिसके वह हकदार थे। इसे लेकर एक करार था।
अर्जेटीना फुटबाल संघ इस पर अगले सप्ताह तक आधिकारिक घोषणा कर सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल फीफा विश्व कप से बाहर होने के बाद स्कालोनी ने जॉज स्कालोनी का स्थान लिया था।
--आईएएनएस
Source : ians