मरते दम तक समानता के लिए लड़ती रहूंगी : सेरेना विलियम्स
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 14, 2019
- 181 views
सेरेना को फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
ईएसपीएन के अनुसार, महान महिला खिलाड़ी बिली जीन किंग ने कहा था कि सेरेना को अपने खेल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। फाइनल मुकाबले के बाद संवाददाताओं ने 24 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता से पूर्व खिलाड़ी के बयान पर सवाल पूछा।
सेरेना ने कहा, जिस दिन मैंने समानता के लिए लड़ना छोड़ दिया, उस दिन आप मुझे मेरी कब्र में पाएंगे।
बिली जीन किंग ने हालांकि, सेरेना के बयान के बाद ट्वीट करके अपने विचार स्पष्ट किए और कहा कि वह किसी को भी समानता के लिए लड़ने से नहीं रोकेंगी।
--आईएएनएस
Source : ians