तुर्की में बस हादसे में 5 की मौत
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 15, 2019
- 52 views

अंकारा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। तुर्की के उत्तर-पूर्वी प्रांत गिरेसन में रविवार को एक मिनीबस पलट गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कराओवासिक हाईलैंड से रवाना हुई यात्री मिनी बस एस्पीये जिले में एरिसेक गांव में सड़क से पलट कर एक नाले में गिर गई।
पुलिस दल और स्थानीय आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के कर्मी लापता हुए एक बच्चे को खोजने के लिए क्षेत्र में तलाशी कर रहे हैं।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
Source : ians