बैडमिंटन : सिंधु इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में (लीड-1)
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 19, 2019
- 54 views
जकार्ता, 19 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु ने वल्र्ड नंबर-2 जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-14, 21-7 से हराकर इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पांचवीं सीड सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में ओकुहारा को 44 मिनट में मात दी।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ओकुहारा के खिलाफ पहले गेम में 5-5 की बराबरी लेकिन इसके बाद उन्होंने 11-8 की बढ़त बना ली और 21-14 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में सिंधु ने अपना लय कायम रखते हुए 11-6 की बढ़त कायम कर ली और फिर उन्होंने 21-7 से गेम और मैच जीत लिया।
सेमीफाइनल में शनिवार को सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई से होगा। फेई के खिलाफ सिंधु का 4-3 का करियर रिकॉर्ड है।
फेई ने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की बीवन झांग को 21-14, 17-21, 21-16 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।
सिंधु ने इस जीत के साथ ही ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 8-7 का कर लिया है।
भारतीय खिलाड़ी ने ओकुहारा से सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है, जहां ओकुहारा ने 21-7, 21-11 से जीत दर्ज की थी।
--आईएएनएस
Source : ians