सर्वोच्च न्यायालय का एनबीसीसी को आम्रपाली की परियोजनाएं पूरी करने का निर्देश
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 23, 2019
- 49 views
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने आम्रपाली समूह के 42,000 खरीदारों को राहत देते हुए मंगलवार को सरकारी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) को कंपनी की लंबित परियोजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया है।
--आईएएनएस
Source : ians