अगस्त में रूस के दौरे पर जाएंगे योगी आदित्यनाथ
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 30, 2019
- 37 views
लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और असम के प्रतिनिधिमंडल के एक समूह के साथ 12 अगस्त को रूस के दौरे पर जाएंगे।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 12-13 अगस्त को व्लादिवोस्तोक शहर जाएगा।
इस दौरे में भारत-रूस का विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग चर्चा का मुख्य एजेंडा होगा।
उत्तर-प्रदेश निवेशकों के शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण की समाप्ति के कुछ दिनों बाद इसकी घोषणा की गई। राज्य की अगले साल वैश्विक निवेशकों के एक सम्मेलन की मेजबानी करने की योजना है।
--आईएएनएस
Source : ians