पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 30, 2019
- 63 views
श्रीनगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की।
रक्षा सूत्रों ने कहा, अपरान्ह करीब 1.30 बजे पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाबी कारवाई कर रही है।
--आईएएनएस
Source : ians