अमेरिकी विदेश विभाग की अधिकारी अनुचित कार्यशैली के कारण बर्खास्त
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 03, 2019
- 97 views
वाशिंगटन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी को उनकी अनुचित कार्यशैली के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि नीति नियोजन की निदेशक कीरॉन स्किनर को गुरुवार दोपहर को बताया गया कि उन्हें निकाल दिया गया है।
पॉलिटिको समाचार ने शुक्रवार को उन्हें बर्खास्त किए जाने की पुष्टि की।
हालांकि विदेश विभाग ने सार्वजनिक रूप से कर्मियों के मामलों पर चर्चा करने से इनकार कर दिया।
पॉलिटिको समाचार के अनुसार, स्किनर ने कई प्रकार से अनप्रोफेशनल तरीके से काम किया। उन्हें कई बार सार्वजनिक स्थलों पर लोगों पर चिल्लाते हुए देखा गया। उन्होंने कई बार समलैंगिकों के प्रति डरावनी बातें की।
इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को उनके कार्यालयों से बाहर निकालकर उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की और आरोप लगाया कि कई कर्मचारियों के अवैध संबंध हैं।
रिपोर्ट में विदेशी विभाग की तरफ से कहा गया है कि उनके प्रबंधन शैली का उनके साथी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया।
उनके कार्यकाल में 20 से अधिक सदस्यों वाले उनके स्टाफ के एक तिहाई कर्मचारियों ने उनकी टीम छोड़ दी और दूसरे पदों पर चले गए। इसके अलावा, हाल ही में पांच लोगों ने धमकी दी थी कि अगर कीरॉन स्किनर को नहीं निकाला गया तो वह काम छोड़ देंगे।
--आईएएनएस
Source : ians