एथिक्स अधिकारी ने द्रविड़ से हितों के टकराव का मुद्दे पर मांगी सफाई
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 06, 2019
- 59 views
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर सफाई मांगी है। जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया है।
एमपीसीए के अजीवन सदस्य गुप्ता ने पहले भी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ भी हितों के टकराव की शिकायत की थी।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि द्रविड़ जो हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं वह इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष भी हैं और इस कंपनी के पास आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक भी है।
अधिकारी ने कहा, हां, द्रविड़ को जैन ने पिछले सप्ताह नोटिस भेजा है और दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि द्रविड़ और इंडिया सीमेंट्स ने पूर्व कप्तान के एनसीए के मुखिया बनने के बाद करार खत्म करने का फैसला आमसहमति से ले लिया था।
--आईएएनएस
Source : ians