महिला गोल्फ : डब्ल्यूपीजीटी के 11वें चरण के दूसरे दिन वाणी को बढ़त
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 08, 2019
- 62 views
हैदराबाद, 8 अगस्त (आईएएनएस)। इस सीजन पहली बार घरेलू सर्किट में उतर रही वाणी कपूर ने यहां हैदराबाद गोल्फ क्लब में खेले जा रहे हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 11वें चरण के दूसरे दिन गुरुवार का अंत पहले स्थान के साथ किया है।
चोट के कारण दो महीने बाद वापसी कर रहीं वाणी ने दूसरे दिन एक ओवर 72 का स्कोर किया। इस चरण में पार स्कोर 71 है।
वाणी ने दूसरे दिन तीन बर्डी और दो बोगी लगाईं जबकि उनके हिस्से एक डबल बोगी भी आई। दो दिन के बाद वाणी का कुल स्कोर चार ओवर 146 है।
दूसरे दिन गौरिका बिश्नोई ने सबसे अच्छा स्कोर किया। गौरिका ने पार स्कोर 71 किया और वह दूसरे स्थान पर हैं।
पहले दिन शीर्ष स्थान पर रहने वाली एमेच्योर स्नेहा सिंह ने दूसरे दिन 78 का स्कोर किया। वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
--आईएएनएस
Source : ians