उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर को लंबा मौका मिलेगा : गंभीर
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 11, 2019
- 21 views
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को उम्मीद है कि टीम प्रबंधन मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लंबा मौका देगा।
अय्यर इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं। अय्यर की नजरें मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने पर है। उन्हें पहले वनडे में अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।
गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, इस स्थान को लेकर भारतीय टीम में यह सिरदर्द अभी बरकरार है। पिछले मैच में इस क्रम पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करनी थी लेकिन मैच बारिश में ही धुल गया।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे लिखा, अब त्रिनिदाद में उन्हें एक बार फिर इसी क्रम पर मौका मिलेगा। जब मैं दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था तो मैंने श्रेयस के साथ काफी समय बिताया है। इस स्तर पर प्रदर्शन कर कामयाब होने के लिए उनके पास योजनाएं हैं।
उन्होंने कहा, मैं बस उम्मीद करता हूं कि वह लगातार रन बनाने में कामयाब हों।
--आईएएनएस
Source : ians