सीबीआई के 32 अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस अवार्ड
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 14, 2019
- 126 views
बुधवार को घोषित पुरस्कार विजेताओं की सूची में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के केवल दो अधिकारी ही शामिल हैं।
सीबीआई ने कहा कि सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के तौर पर आठ अधिकारियों को चुना गया है। जबकि पुलिस पदक 24 अधिकारियों को दिए गए हैं।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक विजेताओं में जबलपुर (मप्र) में तैनात कोलकाता के संयुक्त निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव और जबलपुर में तैनात एसपी प्रशांत कुमार पांडे शामिल हैं।
सीबीआई के अनुसार, कोलकाता में तैनात 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीवास्तव को सारदा चिटफंड घोटाला पहेली को सुलझाने में उनके काम के लिए पुरस्कार मिला है। अप्रैल 2013 में 10,000 करोड़ रुपये का शारदा घोटाला सामने आया था।
जबलपुर में सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के साथ तैनात एसपी प्रशांत कुमार और दिल्ली में तैनात एएसपी रवि गंभीर को भी पुरस्कार मिला। दिल्ली में तैनात सीबीआई इंस्पेक्टर संजय कुमार, हैदराबाद में एंटी-करप्शन ब्रांच में तैनात बेलीउर सतीश प्रभु को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला।
इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर तैनात बड़े अफसरों से लेकर सहायक उप-निरीक्षक और हवलदारों को भी उनकी ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है।
--आईएएनएस
Source : ians