चीन में इंटरनेट व्यापार में 17.9 फीसदी इजाफा
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 15, 2019
- 28 views
बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक देश में इंटरनेट व्यवसाय के बाजार के पैमाने का भारी विकास हुआ है। 2019 के पूर्वार्ध में इंटरनेट व्यवसाय में 17.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
हाल में चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साइबर सुरक्षा उद्योग विकास केंद्र और चीनी इंटरनेट संघ ने पेइचिंग में 2019 चीनी इंटरनेट कारोबार के 100 सबसे शक्तिशाली कारोबारों की सूची जारी की। अलीबाबा, टेनसंत, पाइतू और चिंगतोंग सूची में शीर्ष दस में शामिल हैं।
चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रमुख इंजीनियर चांग फंग ने कहा कि इस साल पहले सौ शक्तिशाली इंटरनेट उद्यमों की आय और लाभांश में भारी बढ़ोतरी हुई है। एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि क्षेत्रों में इन उद्यमों ने काम किया और इंटरनेट और विनिर्माण, कृषि व चिकित्सा आदि क्षेत्रों में मेल-मिलाप को आगे बढ़ाने में बढ़ावा दिया।
चांग फंग ने कहा कि चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नवाचार क्षमता वाले, कई इंटरनेट उद्यमों को प्रेरित करेगा और खुलेपन की औद्योगिक स्थिति की रचना करेगा।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Source : ians