राजस्थान के शहर में सांप्रदायिक झड़प के बाद धारा 144 लागू
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 26, 2019
- 157 views

जयपुर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक रैली के दौरान सांप्रदायिक झड़प होने के बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी में धारा 144 लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।
पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विहिप द्वारा रविवार को अपने स्थापना दिवस पर रैली का आयोजन किया गया था।
सवाई माधोपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार, एक जुलूस में विहिप कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे, तभी जामा मस्जिद की तरफ से भी नारेबाजी होने लगी। जल्द ही, अल्पसंख्यक समुदाय ने रैली पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
उन्होंने कहा, छह वाहनों में तोड़फोड़ हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
इसके बाद विहिप सदस्यों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फव्वारा चौक पर धरना दिया।
उन्होंने कहा, शहर के अलावा करौली और भरतपुर में भी अतरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है। मामले में 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
एक ही महीने में सांप्रदायिक झड़प का राजस्थान में यह दूसरा मामला है। कुछ दिन पहले, जयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 15 पुलिस स्टेशनों में इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं।
--आईएएनएस
Source : ians