उप्र : डीजीपी ने पेश की मिसाल, घायल युवती को पहुंचाया अस्पताल
- By NewsOnFloor Staff
- Sep 09, 2019
- 68 views
लखनऊ, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। सड़क पर किसी घायल को पड़ा देखकर अमूमन आम-ओ-खास सभी बचकर निकलने में ही भलाई समझते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक इंसानियत की मिसाल कायम की है। कार्यालय जा रहे डीजीपी ने रास्ते में सड़क पर घायल हालत में पड़ी लड़की को पहले अस्पताल पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह रोज की तरह ही सोमवार को अपने 1 तिलक मार्ग स्थित आवास से गोमती नगर विस्तार इलाके में हाल ही में उद्घाटित हुए (सिग्नेचर बिल्डिंग वाले कार्यालय में) अपने नए दफ्तर जा रहे थे। गोमती नगर बंधा रोड के करीब सड़क किनारे उन्होंने एक लड़की को घायलावस्था में पड़े देखा। उन्होंने गाड़ी रुकवा कर पहले सरकारी वाहन से घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, और उसके बाद वह दफ्तर की ओर बढ़े।
सोमवार को डीजीपी के इस सराहनीय कदम की चर्चा सूबे की राजधानी लखनऊ में हर जुबान पर रही।
-- आईएएनएस
Source : ians