मुक्केबाजी : प्रीति, गगनदीप राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
- By NewsOnFloor Staff
- Sep 10, 2019
- 77 views
एक महीने पहले तीसरे नेशंस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रीति को 60 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर में मिजोरम की लाल रेमासांगिवास से भिड़ना था, लेकिन यह मुकाबला न होने से उनके हिस्से जीत आई।
चैम्पियनशिप के तीसरे दिन हरियाणा की कीर्ति (57 किलोग्राम भारवर्ग), लाशू यादव (66 किलोग्राम भारवर्ग) कोमल (80 किलोग्राम), खुशी (63 किलोग्राम), स्नेहा (70 किलोग्राम) ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
गगनदीप ने कर्नाटक की शिवानी प्रकाश को 5-0 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई। पंजाब की विशाखा (63 किलोग्राम भारवर्ग), अंजलि (70 किलोग्राम भारवर्ग), खुशी (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी तीसरे दिन अपने-अपने मुकाबले कर अगले दौर में जगह बनाई।
आंध्र प्रदेश से पेद्दा काव्या (57 किलोग्राम भारवर्ग), कृष्णा वेनी (63 किलोग्राम भारवर्ग), गांगुला श्री हरिका (60 किलोग्राम) ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
असम से गीतिमोनी बोरा (75 किलोग्राम भारवर्ग), अरुणाचल प्रदेश की सेरिंग लाहामू (66 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत अंतिम-8 में प्रवेश किया।
--आईएएनएस
Source : ians