84 साल पहले हुई थी शुरुआत, इस संडे मनाया जायेगा फ्रेंडशिप डे
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 01, 2019
- 43 views
नई दिल्ली। रविवार को यानी 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई? इसे क्यों मनाते हैं?
प्रथम विश्व युद्ध के बाद लोगों और देशों के बीच काफी शत्रुता बढ़ गई थी. लोग एक दूसरे से नफरत करते थे. तब 1935 में अमेरिकी सरकार ने फ्रेंडशिप डे की शुरुआत की थी.
उस समय ये बात तय की गई थी कि अगस्त का जो भी पहला रविवार होगा, उसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस दिन को तय करने के पीछे एक मत ये भी है कि संडे के दिन लोगों की छुट्टी होती है और वो दोस्तों के साथ ये दिन इंज्वॉय कर सकते हैं.
भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. पर कुछ जगहों पर इसे अगस्त के पहले रविवार को नहीं बल्कि दूसरे रविवार को मनाया जाता है.
प्रथम विश्व युद्ध के बाद लोगों और देशों के बीच काफी शत्रुता बढ़ गई थी. लोग एक दूसरे से नफरत करते थे. तब 1935 में अमेरिकी सरकार ने फ्रेंडशिप डे की शुरुआत की थी.
उस समय ये बात तय की गई थी कि अगस्त का जो भी पहला रविवार होगा, उसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस दिन को तय करने के पीछे एक मत ये भी है कि संडे के दिन लोगों की छुट्टी होती है और वो दोस्तों के साथ ये दिन इंज्वॉय कर सकते हैं.
भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. पर कुछ जगहों पर इसे अगस्त के पहले रविवार को नहीं बल्कि दूसरे रविवार को मनाया जाता है.
Source : upuklive