भोजपुरी एक्ट्रेस अलीना शेख को पति ने स्टांप पेपर पर भेजा तलाकनामा
- By NewsOnFloor Staff
- Jul 30, 2019
- 100 views
भोजपुरी फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें स्टांप पेपर के जरिए तलाकनामा भेजा है। इस अभिनेत्री का नाम अलीना शेख है।
उन्होंने कहा कि उनके पति मुदस्सिर बेग ने उन्हें 17 जुलाई को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर तलाकनामा भेजा था। उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मैं इस तलाक को स्वीकार नहीं करती हूं। पुलिस का कहना है कि वह बिना काउंसिलिंग के एफआईआर दर्ज नहीं करेगी।'
उन्होंने कहा कि उनके पति मुदस्सिर बेग ने उन्हें 17 जुलाई को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर तलाकनामा भेजा था। उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मैं इस तलाक को स्वीकार नहीं करती हूं। पुलिस का कहना है कि वह बिना काउंसिलिंग के एफआईआर दर्ज नहीं करेगी।'
Indore: Former Bhojpuri film actress Alina Shaikh alleges her husband Mudassir Baig sent her a "talaqnama" on a Rs100 stamp paper on Jul 17; says, "I've filed a police complaint. I don"t accept this divorce.Police says they can't register an FIR before counselling."#MadhyaPradesh pic.twitter.com/XdKmd0kJd3— ANI (@ANI) July 29, 2019
Source : upuklive