Article 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होंगे केंद्र शासित प्रदेश
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 06, 2019
- 188 views
राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब अनुच्छेद 370 का एक खंड बचा रहेगा और इसके बाद जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर: अमित शाह ने Article 370 को हटाने का प्रस्ताव रखा
राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर 'पुनर्गठन' बिल हुआ पास हो गया है और इसके पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा के लिए केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा और सही समय आने पर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा।
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है और लगभग देश के हर हिस्से से जश्न की खबरे आ रही है। इस फैसले के बाद कश्मीर में सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू और श्रीनगर में धारा-144 लागू, कई नेताओं को किया नजरबंद
Source : heraldspot