जम्मू की बेटी कामिनी से राजस्थान के युवक ने की शादी
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 23, 2019
- 116 views
नई दिल्ली। जम्मू की रहने वाली कामिनी राजपूत ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की पुरानी आबादी में रहने वाले अक्षय कुक्कड़ से शादी रचाई है। शुक्रवार को वे दोनों जिला कलेक्टर कार्यालय में विवाह पंजीकरण के लिए पहुंचे। जहां उनके परिजन भी साथ थे। लेकिन राज्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राजकीय छुट्टी होने से कलेक्टर कार्यालय बंद था। इससे उनके विवाह पंजीकरण पर मोहर नहीं लग सकी।
बता दें कि श्रीगंगानगर के लिए यह पहला मौका है जबकि जम्मू की बेटी उनके यहां बहू बनकर आई है, खासतौर पर धारा 370 हटने के बाद। जानकारी के अनुसार अक्षय कुक्कड़ करीब दो साल पहले दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब कर रहा था। वह जिस मकान में रह रहा था।
बता दें कि श्रीगंगानगर के लिए यह पहला मौका है जबकि जम्मू की बेटी उनके यहां बहू बनकर आई है, खासतौर पर धारा 370 हटने के बाद। जानकारी के अनुसार अक्षय कुक्कड़ करीब दो साल पहले दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब कर रहा था। वह जिस मकान में रह रहा था।
Source : upuklive