मिताली राज के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास
- By NewsOnFloor Staff
- Sep 03, 2019
- 161 views

खेल डेस्क। टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुकी मिताली राज ने 2021 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप की तैयारियों पर पूरा ध्यान लगाने के कारण टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने संन्यास की घोषणा करने के बाद कहा कि मेरा सपना रहा है कि मैं अपने देश के लिए विश्व कप जीतूं और इसके लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।
भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने तीन बार आईसीसी महिला विश्व टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के 88 मैचों में 2364 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाली एक मात्र खिलाड़ी है।
राजस्थान के जोधपुर शहर में जन्मीं मिताली राज ने अपना पहला टी-20 मैच साल 2006 खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और इसी टीम के खिलाफ इस साल अपना अन्तिम टी-20 मैच खेला। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा है।
Source : heraldspot