विकास गुप्ता, करण मेहरा, कश्मीरा शाह, लेखा प्रजापति समेत कई सितारों ने मिलकर मुंबई में किया डायग्राम ब्रांड लॉन्च
- By NewsOnFloor Staff
- Nov 11, 2019
- 581 views
.jpg)
बीते रोज मुंबई में पूजा शेट्टी ने लॉन्च किया अपना नया लाइफस्टाइल ब्रांड डायग्राम। पूजा ने मुंबई में ये अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला है, जबकि ऑनलाइन स्टोर जल्द ही खोला जाएगा।
इस लॉन्च में पूजा का साथ देने यहां कई बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने शिरकत कि जिनमें निर्माता विकास गुप्ता, अभिनेत्री-निर्देशक कश्मीरा शाह, लोकप्रिय टीवी अभिनेता करण मेहरा, अभिनेत्री-मॉडल लेखा प्रजापति के समेत और भी कई लोगों ने रविवार की शाम इस लॉन्च को खास बनाया। ऐसे में होटल व्यवसायी अनिल सिंह और स्वेद लोहिया भी यहां नजर आए।
वहीं पूजा शेट्टी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं अपने खुद के लेबल डायग्राम के लॉन्च को लेकर बहुत उत्साहित हूं।आखिरकार अपना पहला स्टोर खोलने का मेरा सपना सच हो गया है। ”
पूजा ने आगे कहा “मेरे डिजाइन बहुत ही सामान्य हैं। जिसे हमने सिर्फ महिलाओं के लिए बनाया है। लेकिन हम बहुत जल्द पुरुषों के लिए भी डिजाइनिंग शुरू करेंगे।''
Source : gul