बचपन मे ब्यूटिशियन बनने की एक्टिंग करती थी - कंगना रनौत
- By Mukesh Kumar
- Nov 16, 2019
- 543 views

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि वे अपनी बचपन मे ब्यूटिशियन बनने की एक्टिंग करती थी।
कंगना रनौत की २०१४ में आई फिल्म क्वीन में उनके जबरदस्त अभिनय के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है। कंगना की पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म 'गैंगस्टर' २००६ मे आयी थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हाल ही मे कंगना रनौत एक ब्यूटी सैलून के उद्धघाटन पर आयी थी। इस मौके पर पत्रकार ने कंगना से उनकी बचपन की मेकअप से जुडी यादें शेयर करने को कहा। इस पर कंगना कहती है, ''मै बचपन मे ब्यूटिशियन बनने की एक्टिंग करती थी। मेरे माँ के पास तो ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं होते थे पर मेरी चाची जी जिनकी नयी नयी शादी हुई थी, उनके पास एक पूरा मेकअप बॉक्स था जिसे जब मैने देखा तो मै हैरान हो गयी थी। क्योकि मस्कारा, ब्लश, ये चीज़ें मैने देखि नहीं थी। उस वक़्त मै काफी छोटी थी। मेरी उम्र ४-५ साल की रही होगी तब मे अपनी चाची के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ब्यूटिशियन बनने की एक्टिंग करती थी, और अपनी दादी की मेकअप भी करती थी''।
बेहेरहाल कंगना व्यस्त है अपनी आने वाली फिल्मो मे जैसे 'पंगा', ''थलाइवी', 'धाकड़' और 'इमली'।
Source : News Helpline