पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया
- By NewsOnFloor Staff
- Aug 07, 2019
- 359 views

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को लोधी रोड के दयानंद शवदाह गृह में किया गया।
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय में रखा गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व अमित शाह व दूसरी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने स्वराज के अंतिम संस्कार में भाग लिया।
--आईएएनएस
Source : ians