
शासकीय एमवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर एमएससी व एमकॉम में ऑनलाइन प्रवेश में अंतिम तिथि दिन बिना पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा वेबसाइट बंद कर दिए जाने का विरोध किया गया जबकि परिणाम 8 जुलाई को घोषित किया गया था। 3-4 दिन साईट न खुलने के कारण विद्यार्थी अपना परिणाम देख नहीं पाए जिस कारण 60 प्रतिशत विद्यार्थी अभी तक प्रवेश आवेदन नहीं दे पाए हैं और इतने कम दिनों में यह संभव भी नहीं है।
Source : upuklive