
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम नर्रा मार्ग में बुधवार को कत्तल लेकर मारपीट करने और धमकाने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सूरज गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुअरमासल निवासी भीखम निराला पिता संतराम (30) ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कत्तल लहरा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 और आम्र्स एक्ट 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Source : upuklive