बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के हवाले से महाराष्ट्र के नए सीएम चुने जाने पर शिंदे को बधाई दी है!
कंगना की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए नाराजगी जग जाहिर है। उद्धव के इस्तीफा देने के बाद कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उद्धव का घमंड टूटने की बात कही थी। उद्धव को सोशल मीडिया पर कोसने के बाद अब कंगना ने महाराष्ट्र के नए सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे को बधाई दी है। कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा करते हुए एकनाथ शिंदे के राजनीतिक सफर की तारीफ की।
अभिनेत्री ने लिखा, “इनकी सफलता की कहानी कितनी प्रेरणादायक है......अपना जीवन जीने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली लोगों में से एक बनने तक... बधाई हो सर।“
बता दे, एकनाथ शिंदे को बधाई देने वालो में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी शामिल है. कगना और विवेक, दोनों ही बीजेपी पार्टी के सप्पोर्टर रहे है.
वही अगर फिल्मो की बात करे तो, कगना रनौत की पिछली रिलीज़, धाकड़, कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, थिएटरिकल रिलीज़ के बाद, अब यह फिल्म ज़ी5 पर डिजिटली रिलीज़ हो गई है.
कंगना इन दिनों अपनी नेक्स्ट रिलीज़, इमरजेंसी को लेकर बीजी चल रही है. वह इस फिल्म में इंदिरा गाँधी का किरदार निभाते नजर आएगी, वह इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोडूस भी कर रही है
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *